Subscribe Us

Recent Posts

Google adsense से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी

आप सभी Google एडसेंस के बारे में जानते ही होंगे कि ये बेस्ट अड्स नेटवर्क के अंतर्गत आता है, website से आप earning करना चाहते होंगे तो आप google एडसेंस का प्रयोग कर सकते है।
2020 में google एडसेंस अपनी पॉलिसी में बहुत ज्यादा बदलाव कि है जिसकी आपको होना चाहिए। पहले आपको केवल एक website में ही approved मिलने से ही आप अपनी सारी website में अड्स show करा सकते थे पर अब ऐसा नही होता है आपको सारी वेबसाइट में approval लेना पड़ेगा।
Approval लेने के लिए आपके website में ऐसे बातें नही होना चाहिए जिससे लोगों में गलत प्रभाव पड़े।
Google Adsence के approved लेने के लिए आपके website में 
Google adsense से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी

सारे पेजों का होना बहुत जरुरी होती है, जब आपके website में ये सारे पेज होंगे तब ही आपको अप्प्रोवल मिलता है|
 About us में आपको अपने बारे में लिखना है और website में किस चीज की जानकी है ये सारे बाते लिखना है|
Privacy Policy ऐसे बहुत सारे website है जिसमें आप तुरंत ही क्रिएट कर सकते हो आपको website का लिंक चाहिए तो आप कमेंट करके मांग सकते है|
Disclaimer,Term and condition,Contact Us ये सारे पेज भी क्रिएट किए जा सकते है|

Google Adsense के policy की जानकारी आपको होना चाहिए।


इसका मतलब है कि आपको कभी भी अपने ads पर क्लिक नहीं करना है, अगर आप अपने ads पर क्लिक करते हो तो आपके adsence अकाउंट ब्लॉक हो सकता है|
बहुत से लोग vpnका यूज़करके अपने ads क्लिक करते है तो भी उसके अकाउंट ब्लॉक हो जाता है क्योकि गूगल को पता चल जाता है आप अपने ads पर क्लिक कर रहे हो|
दोस्तों और अक बात आप अपने ईमेल को कभी भी किसी फ़ोन या कंप्यूटर में डालो हो उससे कभी भी क्लिक न करे|
दोस्तों गूगल का कहना है कि आप अपने ads में क्लिक करने के लिए किसी को भी न बोले अगर आप किसी को फ़ोन से बोलते है तो गूगल इसका पता लगा लेती है|
दोस्तों आपको अपने ads को कहा पर डालता है इसका भी ध्यान रखना पड़ता है आपको कभी भी अपने ads को सामने सामने नहीं लगाना है कम से कम 150 pixels का डिस्टेंस रखना है| आप अदि एक गेमिंग साईट में ads लगाना चाहते है तो आपको अभी भी बटन के सामने ads नहीं लताना है|
इसके तहत कहा गया है कि आप अपने साईट को आप कभी भी प्रमोटेड न कराए या पैसे से ट्रैफिक न ख़रीदे|

आपको ट्रैफिक खरीदना है तो आपको उस टाइम ads शोविंग बंद कर देना है या फिर बाद में अप्प्रोवल ले| 

ये गूगल के द्वारा दिया गया एक tool है जिसके मद्दत से हम अपने साईट के बारे में सारी जानकारी ले सकते है जैसे कि ट्रैफिक कहा से आ रहा है,आर्गेनिक ट्रैफिक है या रेफ्फेर ये सारी बताती है|
आपके साईट में यूजर कितना टाइम स्पेंड करता है|
कौन सा पेज में व्यू आ रहा है|
ये सारी बाते बताती है साथ और और बहुत कुछ बताती है|



lovely poems
Importance of health

Online Earning 






Google adsense से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी Google adsense से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी Reviewed by Triveni Prasad on दिसंबर 28, 2019 Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Comments System

Blogger द्वारा संचालित.