Subscribe Us

Recent Posts

आने वाले दिनों में लोगों का काम करने का तरीका कैसा होगा ? | How will people work in the coming days?

आपके दिमाग़ में ये बात जरूर आती होगी कि जिस तरह से ऑटोमेशन मशीन आ रहे है तो आने वाले समय मे काम करने का तरीका कैसा बदलाव आएगा।
आने वाले दिनों में लोगों का काम करने का तरीका कैसा होगा

"आने वाले दिनों में लोग अपने से कोई भी काम नही करेंगे, वे केवल देखेंगे और एडवाइस देंगे"
ये सिस्टम कैसे काम करेगा इस पर भी नजर डाल लेते है।
आजकल हर इंडस्ट्री में ऑटोमेटिक का प्रयोग हो रहा है जैसे कि CNC Machine ये एक आटोमेटिक मशीन है जिसमे AutoCAD से डिज़ाइन का ड्राफ्फिंग करके और डिज़ाइन के अनुसार से कॉर्डिंग करके CNC machine में डाला जाता है उसके बाद CNC machine काम करता ही रहता है।
इसमे लोगो को थोड़ी बहुत सहायता करना पड़ता है और देख-रेख करना पड़ता है।

CNC Machine का प्रयोग करने का फायदा।

1 CNC मशीन कोई भी काम मे 100% फिनिशिंग करता है और साथ ही काम मे कोई भी गलती नही होती है अगर मशीन में कोई पार्ट सही से काम नही करता है उसी टाइम काम मे गलती होती है।
2 CNC मशीन में एक ही बार प्रोग्राम सेट करने के बाद आप उस जॉब को जीतने बार चाहे बना सकते है, इसके लिए आपको दुबारा से मेहनत नही करना पड़ता है, आप चाहे तो इसके कॉर्डिंग को बाद में प्रयोग करने के लिए रख सकते है।
3 इसमे लेबर चार्ज कम लागत है या कि मशीन ही सारा काम करता है केवल आपको मशीन को डायरेक्शन देना है।
4 इसमे टाइम कि भी बचत होती है क्योंकि मशीन से बहुत ही जल्दी काम होता है।
5 इसके सरफेस फिनिसिंग बहुत ही अच्छा होता है।
CNC मशीन में हैड्रोलिक सिस्टम, कंप्यूटर, मोटर और कुलेन का प्रयोग किया जाता है।

आने वाले दिनों में रोबॉट हमारे सारे काम करेंगे

robots

रोबॉट कहने का मतलब ये नही कि जो मनुष्य के समान दिखते है बल्कि रोबॉट वे सारे मशीनों को कहा जाता है जिसमे कुछ सेंस करने कि छमता होती है और अपना काम खुद करे।
रोबॉटीक के फील्ड बहुत बड़ा है पर इसमे बहुत सारे टाइप्स है जैसे कि जो रोबॉट फैक्ट्री में प्रयोग किये जाते है, जिसमे केवल एक फिक्स्ड कामों के लिए बनाया जाता है पर ऐसे भी बहुत सारे रोबॉट बन चुके है जो मनुष्य के समान दिखने के साथ-साथ सोचने, समझने और फील करने कि छमता हिती है।
ये सारे एडवांस रोबॉट है।
हमारे इस धरती में रहने वाले बहुत तरह के जीव जंतु के जैसा रोबॉट बनाया और इसका अलग-अलग कामों में प्रयोग किया जाता है।
ऐसा लगता है आने वाले कुछ सालों में लोग अपने घर से बाहर निकलेंगे ही नही , वे अपने घर से सारे कामों का देख-रेख करेंगे।

आने वाले दिनों में लोगों का काम करने का तरीका कैसा होगा ? | How will people work in the coming days? आने वाले दिनों में लोगों का काम करने का तरीका कैसा होगा ? | How will people work in the coming days? Reviewed by Triveni Prasad on नवंबर 23, 2019 Rating: 5

6 टिप्‍पणियां:

Comments System

Blogger द्वारा संचालित.