Subscribe Us

Recent Posts

सुबह पढ़ाई करने के जबरदस्त फाईदे



कहते है पढाई करने के लिए एकदम शांति वाला माहोल होना चाहिए और ऐसा माहोल तो सुबह के टाइम आसानी से मिल जाता हैं ,

पर खास बात तो ये है कि सुबह उठने के ढेरो फायेदा में से एक फाईदा ये भी है की इस समय पढाई करने से फोकश बहुल अच्छा रहता है


लेकिन इस बात से कुछ लोग सहमत है और कुछ नहीं 
कहने का मतलब है की जो लोग इसको नहीं मानते है उन लोगो को रात में पढना और काम करना पसंद होता है तो इस बात से उलझने से अच्छा होगा की हम आपको सुबह उठकर पड़ने से होने वाले फाईदे के बारे में बताएं
सुबह पढ़ाई करने के जबरदस्त फाईदे


1

ताज़गी ( Freshness )

यानि कि सुबह जल्दी उठने से आपके दिमाग में काफी ताज़गी होती है और इस लिए आप ज्जादा अच्छे से किसी बात को समझ सकते है
चाहे वह कितना भी मुस्किल क्यों न हो
सुबह-सुबह आपका मन और तन दोनों काफी ताजा रहती है

2

शांति ( peace )

सुबह का माहोल जो है ना वह बहुत ज्यादा ही शांत होता है और साथ ही कोई तंग भी नहीं करता हैं
क्योकि अधिकतर लोग सुबह उठते ही नहीं हैं
इसलिए सुबह कम टाइम में ज्यादा पढाई होता है

3

आसान योजना ( Easy Planning )

सुबह पढाई करते समय आपसे कोई सवाल नहीं बन पा रहे है तो आपको २-३ घंटे के भीतर आप अपने दोस्तों से पूछ सकते हैं पर रात को आपको ज्यादा टाइम तक प्रतीचा करना पढ़ेगा
इसमें परेशानी ये भी है कि रात को सोने के बाद हम अपने प्रशन को भूल जाते हैं

अगर आपको मेरे द्वारा पोस्ट किये गये गये कविता को नहीं पढ़े है तो आप लिंक से जा कर पढ़ सकते है -
वो दौर ( lovely poem )  https://www.trivenitec.com/2019/05/lovely-poem.html
·         माँ   https://www.trivenitec.com/2019/05/blog-post.html
·         गिला है  https://www.trivenitec.com/2019/05/blog-post_18.html

4

सोशल मिडिया से दूर

इस टाइम काफी लोग सोशल मिडिया एक्टिव नहीं रहते है और आप इससे नहीं फसते है और जो की आपका दिमाग दिशा हिन् नहीं होता हैं

5

रात को जगने के लिए बहुतो को चाय या कोफी लेना लेनी पढ़ती हैं ।


अगर आप सुबह को पढ़ते है तो इसका परेशानी नहीं होती है ।
सुबह पढ़ाई करने के जबरदस्त फाईदे

6

टाइम का बचत

सुबह को जल्दी उठकर पढ़ने से जल्दी ममझ में आ जाता है और टाइम का बचत होता है उस टाइम में आप दूसरा काम कर सकते है।

7

दिन में नींद आना

देर रात तक जगने से दिन को बहुत नींद आती है और इससे दुसरे कामो में डिस्टर्व होता है ।

8

खाना का सही से नहीं पचना

आप तो जानते ही होंगे की सही से नहीं नींद नहीं लेने से खाना का हजम नहीं होता है ।

9

स्पेल्लिंग मिस्टेक

रात को पड़ने से स्पेल्लिंग मिस्टेक बहुत होती है और इस कारन से एग्जाम में भी हो जाता है। 

10

हमारा शरीर पूरा दिन के लिए ताजदी से भर जाता है ।

आप मेरा आर्टिकल 

"बहुत ही कम समय में किसी भी एग्जाम का तैयारी कैसे करे"

 नहीं देखे है तो तो लिंक पर क्लिक करके देख सकते है 

और "बात करने का सही तरीका क्या हैं "
https://www.trivenitec.com/2019/05/blog-post_25.html
अगर आप मेरे wepsite में पहली बार विजिट किये है तो आप subscribe कर ले
और कमेंट करके जरुर बताये की मेरा ट्रिक कैसा लगा 

 

सुबह पढ़ाई करने के जबरदस्त फाईदे सुबह पढ़ाई करने के जबरदस्त फाईदे Reviewed by Triveni Prasad on मई 26, 2019 Rating: 5

3 टिप्‍पणियां:

Comments System

Blogger द्वारा संचालित.