Subscribe Us

Recent Posts

Mobile लेते समय किस बात का ध्यान रखना चाहिए|

नमस्कार दोस्तों!
आज मोबाइल हमारे का अंग बन चुका है, हम अपने किमती समय मोबाइल में देने के साथ-साथ हमेशा अपने साथ रखते है|
जब हम mobile को इतना महत्व देने है तो इसको लेते से पहले एक बार जरुर विचार कर लेना चाहिए कि हमें कैसा Mobile Phone चाहिए जिससे हमारा काम बहुत अच्छा से हो सके|
man with mobile phone

आज लगभग प्रतेक मनुष्य के पास मोबाइल फ़ोन रहता है पर खरीदने से पहले बहुत कम लोग उस मोबाइल के बारे में जानते है कि इस मोबाइल फ़ोन में क्या-क्या सेटिंग मिलेगा|


जब भी आप मोबाइल ले तो आपको खरीदने से पहले उस मोबाइल के बारे में कुछ जानकारी लेना चाहिए, साथ ही हमें देखना चाहिए की इस मोबाइल से हमारे जरुरत पुरा होगा या नहीं|

दोस्तों दिन प्रति दिन नया सोफ्टवेर आ रहा है जिसका प्रयोग के लिए मोबाइल में अधिक स्पेस होना चाहिए साथ ही उसको चलाने की छमता भी होना चाहिए इसलिए जब आप मोबाइल लेते से पहले आपको जानकारी होना चाहिए कि इसमें RAM, Intenal Memory, Battery, Camera and processor क्या और कितना है|

आपको ये भी जानना चाहिए कि इस मोबाइल में ये RAM, ROM, Battery, Camera and processor को अच्छे से चलाने के प्रयाप्त है या नहीं|

RAM, ROM, Battery, Camera & processor ये आपस में एक दुसरे से खाफी ज्यादा मतलब रखते है, कहने का मतलब है कि -
अगर मोबाइल में camera बहुत अच्छा है तो उसमे Internal Memory भी ज्यादा होना चाहिए|
  • क्योकि camera अच्छा है तो वह फोटो के साइज़ को बड़ा बनाएगा जिसको रखने के लिए ज्यादा स्पेस चाहिए|
  • कुछ मोबाइल फोटो के क्वालिटी अच्छा होने पर भी साइज़ बड़ा नहीं होता है जैसे Apple के फ़ोन में ऐसा देखने को मिलता है|
आपको ज्यादा एप्लीकेशन का प्रयोग करना है तो आपके मोबाइल फ़ोन में RAM & Internal memory ज्यादा होना चाहिए,अगर नहीं रहता है वह फ़ोन में अच्छा processor होते हुए भी स्लो वर्क करता है|

जब कोई भी मोबाइल को बनाया जाता है तो उसमे जितना एप्लीकेशन चल सकता है इस पर ध्यान रखा जाता है हम इसका ध्यान नहीं रखते है इस लिए आपको मोबाइल को लेने से पहले ही देख लेना है कि मेरा सारा काम इस मोबाइल में होगा या नहीं|

आज के Data में Mobile कम से कम कितना RAM होना चाहिए 

आज कल हमलोग जिस प्रकार से अपने मोबाइल फ़ोन में अप्प्स रखते है उसके अनुसार कम से कम 3GB RAM होना चाहिए|
आजकल सब कंपनी अपना मोबाइल अप्प्स बना रही है जिस कारण फ़ोन में बहुत ज्यादा अप्प रखना पड़ता है जिसमे कारण RAM ज्यादा होना चाहिए|

अभी के डेट में कंप्यूटर के बहुत से काम मोबाइल में हो रहे है और मोबाइल को बहुत ही एडवांस बनाया गया है जिसके कारण RAM कि ज्यादा जरुरत पड़ती है|

आजकल मोबाइल में बहुत ही एडवांस फीचर लाया है और आगे भी हो रहा है साथ ही इसकी जरुरत भी बदती जा रही है|

आज के Data में Mobile में कैसा कैमरा camera होना चाहिए 

हम सब जिस प्रकार से मोबाइल का फोटो लेने में यूज़ कर रहे है उसके उनुसार मोबाइल में 16 mega pixel होना चाहिए|

हर फ़ोन में आज कल इतना देखने को मिलता है और हमारे लिए प्रयाप्त है|

मोबाइल में बैटरी कितना होना चाहिए 

जिस प्रकार से हम अपने फ़ोन में अप्प्स रखते है उसके अनुसार हमारे फ़ोन में 4000 mh का होना ही चाहिए, इसमें थोड़ी बहुत आमने सामने हो सकता है|
आपको अपने फ़ोन लेते समय इसको जरुर देखना चाहिए|

मोबाइल में कितना processor होना चाहिए 

आपको अपने फ़ोन में एक अच्छी स्पीड चाहिए तो आपके फ़ोन में  octa-core का processor होना चाहिए इसमें बहुत ज्यादा स्पीड देखने को मिलता है, quad-core भी कम नहीं पर ये octa-core से काफी स्लो है|

इसमें snapdragon का हो तो बहुत अच्छा है 

core 

core को हम ऐसा समझते है कि आपके पास दो हाथ है तो dual core हो जायेगा उसी प्रकार octa core चार हाथो जैसा काम करता है|

  • कुछ मोबाइल फ़ोन में एक साथ दो sim card और memory का यूज़ नहीं कर सकते है उसमे केवल दो ही स्लॉट होते है| एक में sim card रहता है और दुसरे में sim या memory को लगाने में यूज़ कर सकते है| आप एक बार इसमें जरुर बिचार कर लीजियेगा|
  • मोबाइल में दोनो sim में vote लेता है या एक में|
आपको जितना भी बात बोले है अगर आप इन सारी को ध्यान में रखकर फ़ोन लेते है तो आपको जरुर अच्छा फ़ोन मिलेगा|
Mobile लेते समय किस बात का ध्यान रखना चाहिए| Mobile लेते समय किस बात का ध्यान रखना चाहिए| Reviewed by Triveni Prasad on जनवरी 27, 2020 Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Comments System

Blogger द्वारा संचालित.