Subscribe Us

Recent Posts

हिंदी टाइपिंग कैसे करे

बहुत से लोगो को ये समस्या होती है कि हिंदी में कैसे लिखा जाए ।
आज हम आपको बताएँगे कि हिंदी या और दूसरी भाषा मे आसानी से कैसे लिखे।
हिंदी टाइपिंग कैसे करे

हिंदी टाइपिंग कैसे करे

ऐसे तो बहुत सारे मोबाइल एप्प है जिसके सहायता से आप हिंदी या दूसरी कोई भी भाषा मे टाइप कर सकते है, इसके लिए आपको कीबोर्ड में दूसरी भाषा सीखने का जरूरत नही है आपको केवल इंग्लिश टाइप में ही जानकारी होना चाहिए।
उन सारी अप्प एप्लिकेशन में मुझे जो बेस्ट लगा है उसके बारे में बात करेंगे।

Google input tool

Google input tool कि सहायता से हम किसी भाषा मे टाइप कर सकते है इसके लिए आपको हिंदी या किसी भाषा का टाइपिंग आना जरूरी नही है ।
इस tool में इंग्लिश में टाइप करके हिंदी में पा सकते है साथ ही आप चाहे तो हिंदी में भी टाइप कर सकते है।
इस tool कि सहायता से हम दुनिया की सारी भाषा मे टाइपिंग किया जा सकता है या फिर दूसरे भाषा मे बदला जा सकता है ।
Google input tool में आपको सजेशन वर्ड भी दिखाता है जिसकी सहायता से आप टाइप में होने वाले गलतियों को सुधारा जा सकता है। मैं अपने हिंदी टापिंग के किये गए सारे एप्लीकेशन में ये ही अच्छा लगा ।
Google input tool कि सबसे बड़ा अच्छा बात है कि ये मोबाइल और कंप्यूटर दोनो में काम करता है । मोबाइल के लिए फ्री है पर कंप्यूटर में पैसा लगता है पर आपको फ्री में यूज़ करना है तो आप मुझे कमेंट करे हम आपको अपने गूगल ड्राइव का लिंक दे देंगे जिससे आपको फ्री में apk फ़ाइल मिल जाएगा ।
Google input tool कि सहायता से आप व्हाट्सएप या फेसबुक ओर तो ओर जितनी भी स्टिगेर आते है उसको भी टाइप किया जा सजता है ।
इस tool कि सहायता से आप वाईस टाइपिंग भी कर सकते है जिसकी सहायता से आप बहुत स्पीड से टाइपिंग कर सकते हो । इसको कैसे यूज़ करना या फिर इसमे कैसे कैसे फंग्सन है इसमें बारे में जान सकते है केवल आपको प्रश्न वाचक चिह्न में क्लिक करना होता है।
हिंदी टाइपिंग कैसे करे हिंदी टाइपिंग कैसे करे Reviewed by Triveni Prasad on अक्तूबर 21, 2019 Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Comments System

Blogger द्वारा संचालित.