शिक्षित व्यक्ति किसे कहते हैं
क्या आपको पता है कि शिक्षित व्यक्ति किसे कहते हैं या फिर उसके अन्दर क्या क्वालिटी होना चाहिए
सरकार कहती है जो लोग मीट्रिक पास कर गये वह एक शिक्षित व्यक्ति हैं पर
सच में वे एक शिक्षित व्यक्ति कहलाता हैं ।
पर हम और आप समझते है जो उच्य अस्तर के डिग्री प्राप्त किया हुआ है वह शिक्षित
व्यक्ति कहलाता है पर ऐसा नहीं है ।
एक रिसर्च के अनुसार नीचे दिए गये लिस्टो की सारी चीजे मोवजुद होना
चाहिए उस व्यक्ति में , ये सारी लिस्ट बड़े महाविद्यालयों के द्वारा दिया गया है ।
1 एक शिक्षित व्यक्ति के अन्दर किसी चीज को स्वत्रंत रूप से सोचने और
समझने की छमता हो ।
2 सब पर सही निर्णय लेता हो ।
3 एक शिक्षित व्यक्ति को पता होना चाहिए की कैसे किसी दुसरे को देखकर
सीखते हैं ।
4 बड़ो का सम्मान तरता हो ।
5 एक शिक्षित व्यक्ति के अन्दर कुछ नया करने का छमता होना चाहिए।
6 दुसरो पर दयावान होना चाहिए ।
7 एक शिक्षित व्यक्ति के अन्दर सुद्ध-सुद्ध बोलने का छमता होना चाहिए ।
8 अपने से छोटे पर कभी भी गलत बेह्वार नहीं करना चाहिए ।
9 एक शिक्षित व्यक्ति उपने सही गलत को समझ सकता हैं ।
10 किसी भी परस्थिति में सही निर्णय लेना चाहिए ।
11 एक शिक्षित व्यक्ति का निर्णय लगभग सही होना चाहिए ।
12 एक शिक्षित व्यक्ति को अपने पास में उपलब्द होने वाले चीजो का उपयोग
करके काम करने की छमता होनी चाहिए ।
13 एक शिक्षित व्यक्ति के अन्दर दुसरे को समझाने का छमता होना चाहिए ।
14 एक शिक्षित व्यक्ति को ये समझ होना चाहिए की दुसरो से कैसे व्हार करते हैं ।
15 एक शिक्षित व्यक्ति को वातावर से लगाव होना चाहिए ।
16 एक शिक्षित व्यक्ति को अपने कामो में फोकस करना चाहिए ।
17 एक शिक्षित व्यक्ति अपने लाइफ को समान रूप से बराबर रखता हैं ।
18 एक शिक्षित व्यक्ति को कम से कम अपने भाषा से एक अलग भाषा तो
आना ही चाहिए ।
19 किसी भी टॉपिक पर दो शब्द बोल सकता हो ।
20 एक शिक्षित व्यक्ति को हमेशा कुछ ना कुछ सीखते रहना चाहिए ।
आपको कैसा लगता हैं सही है या नहीं
जरुर बताये
An educated person
An educated person
Reviewed by Triveni Prasad
on
मई 28, 2019
Rating:
good
जवाब देंहटाएं