अभी के दौर में मोबाइल फ़ोन से पेमेंट करने के लिए बहुत सारे अप्स निकाले गए है।
हम सब इसका प्रयोग भी कर रहे है लेकिन दोस्तो हम सब कभी भी नही सोचते है कि ये सही है या नही ?
कुछ Apps
1 Google pay
2 Phonepe
3 Amazon pay
4 Bharat pay
5 Paytm
साथ ही सभी बैंक वालों ने भी अपनी अप्प निकली है जिससे आप पेमेंट कर सकते है।
बहुत से Apps मार्केट में आए है पर हम सबका प्रयोग करने लगते है जब कोई ऑफर आता है उस टाइम ।
ये चीज मेरे अनुसार गलत है इससे आपको अपने पैसे के हिसाब रखने में बहुत ज्यादा परेशानी होती है।
जब आपका अपने बैंक एकाउंट में UPI बना लेते है तब आपने SIM Card का वैल्यू बड़ जाती है।
मेरा कहने का मतलब है कि आपके SIM Card को दूसरे मोबाइल में लगाकर आपके पैसे को निकाला जा सकता है। पैसा कहा गया है इसका पता आपको सिर्फ बैंक में ही मिल सकता है।
मेरे अनुभव से प्रतेक वयक्ति को एक ही App का प्रयोग करना चाहिए। इससे आपको पैसा का हिसाब रखने में कोई परेशानी नही होगा।
कोई टिप्पणी नहीं: