दोस्तों शुरुआत में YouTube चैनल को promote करना बहुत जरुरी होता है, ऐसा बिलकुल नहीं है कि हम हमेसा पेड प्रोमोसन करे आप कुछ टिप्स को अपना कर अपने से प्रोमोट कर सकते है |
Tips
1 Use hashtags
दोस्तों hashtags में अपना तो बनाना है उसके अलावा आपके विडियो से मिलता जुलता विडियो में लगाए गए hashtags को प्रयोग करना चाहिए | इससे जब कोई उस विडियो के hashtags में क्लिक करता है तो उसमे आपका विडियो भी आयेगा |
इससे आपके चैनल में व्यू बड़ने लगेगा |
2 Add Video in playlist
दोतो सारे विडियो को playlist में ऐड करे इससे कोई आपके विडियो को पूरा देखता है तो आपके विडियो उसके निच्चे आए | इसके आलावा बहुत से चैनल के playlist में अपना विडियो जोड़ने का ऑप्शन रहता है | अपने विडियो से मिलता जुलता playlist में अपने विडियो को जरुर जोड़े |
3 Viral videos में Cumment करे
दोस्तों अपने चैनल से रिलेटेड वायरल विडियो में अच्छा कम्मेंट करें और साथ में अपने चैनल का hashtags यूज़ करे | इससे जो भी hashtags में क्लिक करता है, आपका सारा विडियो आ जाएगा |
4 अपने विडियो को suggested में कैसे लाए
दोस्तों अगर आप विडियो बनाते है और देखने वाले ज्यादा समय तक आपके विडियो को देखते है तो youtube आपके विडियो को दुसरे तक पहुचना शुरु कर देगा |
5 Viral Tage का प्रयोग करे
दोस्तों Viral Tage का प्रयोग करने से आपके विडियो सर्च में आने लगेगा | शुरुआत में विडियो में सर्च से ही आता है |
Is it accurate to say that you are keen on making a video to have shown on YouTube? https://www.buyyoutubeviewsindia.in/youtube-marketing/
जवाब देंहटाएं