दोस्तों ये कोई टेक्निकल आर्टिकल नहीं है, इसमें हम अपने गाँव में पाये जाने वाले गुफा के बारे में बात करेंगे |
दोस्तों ये गुफा मेरे गाँव के समीप में ही उपस्थित है लेकिन ये जंगल के क्षेत्र में ही आता है |
जब आप इसको देखने के लिए जायेंगे तो आपको छत के जैसा देखने को मिलेगा | ऊपर कि ओर छोटे-छोटे पत्थरों की जाल जैसा देखने को मिलेगा |
मुझे ये सब देखकर हैरानी भी होती है कि प्रकृति ने पहले छत बनाकर मनुष्यों को दिखाया है | आप जब इसको देखेंगे तो आपको अंतर देखने को नहीं मिलेगा |
मेरे दादा-परदादा का कहना है कि इसने बाघ रहा करता था , उसके बाद यहाँ पर साही रहने लगे थे | अभी यहाँ पर काफ़ी ज्यादा साप देखने को मिलता है ।
आमलोगों के घर के आस पास कोई भी अजगर जैसा बड़ा साप मिलता है तो हमलोग इस गुफा के सामने थोड़ देते है।
अभी इसके घुसने के रास्ते को बंद कर दिया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं: