Subscribe Us

Recent Posts

अपने फ़ोन के बैटरी बैकअप को कैसे बढाए || How to increase battery backup of mobile phones

 दोस्तों इस आर्टिकल में कुछ ऐसे पॉइंट बताए जाएंगे जिसको अगर आप फॉलो करते है तो आप अपने फ़ोन के बैटरी बैकअप को बड़ा सकते है।

पॉइंट्स

1 दोस्तों हम में से बहुत से लोग अपने फ़ोन में ऑटोरोताशन (Autorotation) हमेसा ऑन ही रखते है, जिसके कारण फ़ोन के सेंसर लगातार काम करता रहता है और वह बैटरी का एक बड़ी पार्ट का प्रयोग करता है।

आपको इसे काम हो जाने के बाद ऑफ कर देना चाहिए।

2 हमलोग मोबाइल का ब्राइटनेस हमेसा फुल ही रखते है पर हमें इसका जरुरत नहीं होता है इसलिए हमें फ़ोन के ब्राइटनेस को फुल नहीं रखना चाहिए|

रूम के अंदर में ब्राइटनेस को कम कर देना चाहिए इससे battery के साथ-साथ आपकी आँखों को भी राहत बहुचीगी |

3 मोबाइल के सारे अप्प को चेक करके देखे कि कोई एक्स्ट्रा अप्प है और इसका हम काफी समय से यूज़ नहीं करते है उसको हटा देना चाहिए |

इससे आपका मेमोरी खाली भी होगा और आपके फ़ोन कि RAM भी फ्री होगा |

4 बहुत से लोगो का ब्लूटूथ ऑन ही रहता है इसको आपको ऑफ रखना चाहिए |

अपने फ़ोन के बैटरी बैकअप को कैसे बढाए || How to increase battery backup of mobile phones अपने फ़ोन के बैटरी बैकअप को कैसे बढाए || How to increase battery backup of mobile phones Reviewed by Triveni Prasad on दिसंबर 02, 2020 Rating: 5

1 टिप्पणी:

Blogger द्वारा संचालित.