दोस्तों इस आर्टिकल में कुछ ऐसे पॉइंट बताए जाएंगे जिसको अगर आप फॉलो करते है तो आप अपने फ़ोन के बैटरी बैकअप को बड़ा सकते है।
पॉइंट्स
1 दोस्तों हम में से बहुत से लोग अपने फ़ोन में ऑटोरोताशन (Autorotation) हमेसा ऑन ही रखते है, जिसके कारण फ़ोन के सेंसर लगातार काम करता रहता है और वह बैटरी का एक बड़ी पार्ट का प्रयोग करता है।
आपको इसे काम हो जाने के बाद ऑफ कर देना चाहिए।
2 हमलोग मोबाइल का ब्राइटनेस हमेसा फुल ही रखते है पर हमें इसका जरुरत नहीं होता है इसलिए हमें फ़ोन के ब्राइटनेस को फुल नहीं रखना चाहिए|
रूम के अंदर में ब्राइटनेस को कम कर देना चाहिए इससे battery के साथ-साथ आपकी आँखों को भी राहत बहुचीगी |
3 मोबाइल के सारे अप्प को चेक करके देखे कि कोई एक्स्ट्रा अप्प है और इसका हम काफी समय से यूज़ नहीं करते है उसको हटा देना चाहिए |
इससे आपका मेमोरी खाली भी होगा और आपके फ़ोन कि RAM भी फ्री होगा |
4 बहुत से लोगो का ब्लूटूथ ऑन ही रहता है इसको आपको ऑफ रखना चाहिए |
Youtube New Update Monetization Enable On
जवाब देंहटाएंsuspense24