कोरोना (Corona) ने बदली दुनिया
जाने कहाँ से आया एक ऐसा जीवाणु,
जो मानव के लिए इतना घातक निकला,
जितना शायद नहीं था परमाणु |
कर दिया इसने मुश्किल इंसानों का जीना,
नाम है जिसका कोरोना ||
जिसने पूरी दुनिया को अपना काला रंग दिखाया,
और सारी धरती को उथल-पुथल कर कोहराम मचाया |
इतना ही नहीं आदमियों को इसने अपने इशारों पे नचाया,
और जमाने को नए नियमों से बाँध दिया ||
जब तक न आये इसका तोड़,
करना अभिवादन दूसरों का, हाथ जोड़कर |
क्योंकि एक हाथ की दूरी में रहना हो गया है Compulsory
और मुँह में मास्क लगाना भी एक मज़बूरी |
जरुरी है धोना बार-बार साबुन से हाथ,
अगर चाहते हो तुम कि Corona से न पहुंचे तुम्हें अघात ||
कोरोना (Corona) ने बदली दुनिया
Reviewed by
Triveni Prasad
on
जून 18, 2020
Rating:
5
कोई टिप्पणी नहीं: