Subscribe Us

Recent Posts

कोरोना (Corona) ने बदली दुनिया

कोरोना (Corona) ने बदली दुनिया
जाने कहाँ से आया एक ऐसा जीवाणु,
जो मानव के लिए इतना घातक निकला,
जितना शायद नहीं था परमाणु |


कर दिया इसने मुश्किल इंसानों का जीना,
नाम है जिसका कोरोना ||

जिसने पूरी दुनिया को अपना काला रंग दिखाया,
और सारी धरती को उथल-पुथल कर कोहराम मचाया |

इतना ही नहीं आदमियों को इसने अपने इशारों पे नचाया,
और जमाने को नए नियमों से बाँध दिया ||

जब तक न आये इसका तोड़,
करना अभिवादन दूसरों का, हाथ जोड़कर |

क्योंकि एक हाथ की दूरी में रहना हो गया है Compulsory
और मुँह में मास्क लगाना भी एक मज़बूरी |

जरुरी है धोना बार-बार साबुन से हाथ,
अगर चाहते हो तुम कि Corona से न पहुंचे तुम्हें अघात ||






कोरोना (Corona) ने बदली दुनिया कोरोना (Corona) ने बदली दुनिया Reviewed by Triveni Prasad on जून 18, 2020 Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Comments System

Blogger द्वारा संचालित.