Subscribe Us

Recent Posts

हमें कैसा laptop कैसा लेना चाहिए

दोस्तों हम जब laptop खरीदने जाते है तो हमें ये समझ मे नही आता है कि हम कैसा लैपटॉप ले।
आपके सहायता के लिए हम लैपटॉप के अलग-अलग प्रकार के बारे में बात करेंगे।

लैपटॉप या कंप्यूटर

इसमे मेनली तीन चीजो को देखा जाता है।

1 RAM

लैपटॉप के स्पीड RAM पर भी बदती है, RAM का स्पेस ज्यादा रहेगा तो आप एक साथ ज्यादा सॉफ्टवेर में स्मूथली काम कर सकते है।
जब कंप्यूटर या लैपटॉप में कोई सॉफ्टवेर काम करता है तो वह RAM का यूज़ करता है, हार्ड डिस्क का प्रयोग नही करता है।
जब कंप्यूटर ऑफ हो जाता है तो RAM का सारा डेटा डिलीट हो ज्यादा है।
इसने पता चलता है कि RAM ज्यादा रहेगा तो हम एक साथ बहुत सारे सॉफ्टवेर में आराम से काम कर सकते है।

अभी जिस प्रकार के सॉफ्टवेयर देखने को मिलते है उसके अनुसार आपके पास कम से कम 4 GB RAM होना ही चाहिए।

अगर आप अपने लैपटॉप में केवल ऑफिस work करते है तो आपके लैपटॉप के लिए 2GB भी खाफी है।

अगर आप अपने लैपटॉप में छोटा मोटा काम के लिए यूज़ करते है साथ मे थोड़ी बहुत एडिटिंग करते है तो आपके लैपटॉप में 4 GB RAM और i3 प्रोसेसर का होना बहुत जरूरी है।

2 processor

Laptop या computer अभी ज्यादातर i3, i5, i7 or i9 का भी processor देखने को मिल रहे है।

अगर आप थोड़ी बहुत वीडियो या फ़ोटो एडिटिंग का काम करते है तो आपका काम i3 प्रोसेसर वाला लैपटॉप से भी चल जाएगा, इसके साथ आपको 1TB का hard disk भी मिल जाएगा। ये ₹25000 से लेकर ₹35000 तक मे मिल जाएगा ।

एक प्रोफेशनल फ़ोटो एडिट या वीडियो एडिटिंग का काम करते है तो आपके laptop में कम से कम i5 का प्रोसेसर तो होना ही चाहिए, इसके साथ मे ग्राफ़िक कार्ड का भी होना बहुत जरूरी है।

अगर आप i7 का यूज़ करते है तो वह बहुत ही फ़ास्ट देखने को मिलता है, इसको खास कर विडियो गेमिंग, डिजाइनिंग और विडियो एडिटिंग  के लिए यूज़ किया जाता है

3 Graphics card

Graphics card विडियो एडिटिंग से लिए बने सोफ्टवेर को चलने में मद्दत करती है क्योकि इसमें भी RAM कि तरह मेमोरी होती है|
ग्राफ़िक्स कार्ड खास कर डिस्प्ले को फ़ास्ट करता है|
ग्राफ़िक्स कार्ड दो प्रकार के होते है|
A. एक जो RAM के कुछ पार्ट को ही Graphics Card की तरह यूज़ करता है|
B. दुसरा Graphics Card अलग से होती है|

आप अपने कंप्यूटर में अलग से ग्राफ़िक्स कार्ड लगा सकते है क्योकि अलग से स्लॉट बनी रहती है जिसमे आप आसानी से ग्राफ़िक्स कार्ड लगा सकते है|
आप चाते तो बाजार से Graphics Card खरीद कर अपने कंप्यूटर में लगा सकते है|

सभी लैपटॉप में अलग से स्लॉट नहीं मिलती है, ग्राफ़िक्स कार्ड लैपटॉप के मदर बोर्ड में जुड़ा रहता है|


हमें कैसा laptop कैसा लेना चाहिए हमें कैसा laptop कैसा लेना चाहिए Reviewed by Triveni Prasad on फ़रवरी 04, 2020 Rating: 5

2 टिप्‍पणियां:

Comments System

Blogger द्वारा संचालित.