Subscribe Us

Recent Posts

Free me domain kaise register kare

नमस्कार दोस्तों!
आप यदि free में domain register करवाना चाहते है तो ये आर्टिकल आपके लिए है, मैं इस आर्टिकल में पुरी जानकारी दूँगा कि आप फ़्री में domain कैसे ले सकते है।

आपको फ्री में डोमेन देने वाला वेबसाइट Freenom है और
इसको कैसे यूज़ करते है इसकी पुरी जानकारी नीचे है।

Freenom

आपके सबसे पहले गूगल में freenom सर्च करना पड़ेगा उसके बाद सबसे फर्स्ट में जो वेबसाइट आएगा उसमे click करना है आप freenom के ऑफिसियल वेबसाइट में पहुँच जागेंगे।
ये एक ऐसा domain resistrars website है जिसमे आपको फ्री में 12 माह के डोमेन मिलता है परंतु आपको इसमे टॉप लेवल वाला एक्सटेंशन नही मिलता है।
आपको टॉप लेवल एक्सटेंशन लेने के लिए आपको चार्ज देना पड़ता है।
ऐसे बहुत से वेबसाइट है जो अपने को प्रमोट करने के लिए कुछ टाइम के लिए फ्री में डोमेन देती है। आपको टॉप लेवल डोमेन रेसिस्टरर्स वेबसाइट में फर्स्ट टाइम सस्ते में मिल जाएगा, उसके बाद आपको जो चार्ज है उसको पे करना पड़ता है। अगर आप .com एक्सटेंशन वाला डोमेन लेते है इसका 700 से 2000 तक साल में चार्ज आता है। आप चाहते है कि सस्ते दामों में .com मिल जाए तो आपको ऑफर देखना पड़ेगा, फर्स्ट टाइम के लिए बहुत ऑफर मिलता है।

Freenom me domain kaise register kare

इसके लिए आपको सबसे पहले freenom में account बनाना पड़ता है, इसके लिए आपको राइट साइट के ऊपर में sign in के ऑप्शन में जाना पड़ता है। उसके बाद facebook या google account से login कर सकते है।
अब आपको services option में third ऑप्शन register new domain में जाना है, जिसके बाद एक बॉक्स खुलता है।

Find your new domain के ऑप्शन में आपको अपना domain name डाल कर check availability click करना है इससे आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन आ जाता है, जिसमे आपको सारे availabulity दिख जाता है।
आपको जो अच्छा लगता है उसके सामने वाला get it now वाला ऑप्शन में क्लिक करना है।
जिससे आपके cart में लोड हो जाएगा फिर आपको checkout में click करना है। जिसमे आपको period में 12 months select करना है फिर continue पर click करना है उसके बाद ये डोमेन 12 months के लिए आपका हो जाएगा।
इसको 12 months पुरा होने से पहले ही renewable करना पड़ेगा , आदि आप renewable नहीं करते है तो domain expire हो जाएगा।
जब कोई भी डोमेन expire होता है तो उसको कोई भी फिर से register करा सकता है और इसके बाद पैसा हमेशा बढ़ता ही है, ऐसा इसलिए होता कि इसका domain authority बड़ जाता है जिसके कारण इसका प्राइस बड़ जाता है।

Free me domain kaise register kare Free me domain kaise register kare Reviewed by Triveni Prasad on जनवरी 10, 2020 Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Comments System

Blogger द्वारा संचालित.