Subscribe Us

Recent Posts

Mobile phone is useful for us or not?

मोबाइल हमारे लिए उपयोगी है या नहीं ?
आप सभी तो मोबाइल को जानते ही होंगे आज हमारे जीवन का बहुत ही उपयोगी यन्त्र बन चूका पर कोई भी उससे होने वाली नुकसान के बारे में विचार नहीं करता है |


Mobile phone is useful for us or not?



What is mobile phone 
मोबाइल एक मानव निर्मित इलेक्ट्रॉनिक यंत्र हैं तथा इसमें इलेक्ट्रॉनिक किट्स और माइक्रोप्रोसेसर का प्रयोग करके तयार किया गया हैं इसमें कुछ मेमोरी भी बनाई गई हैं ताकि कुच डाटा को स्टोर किया जा सके | आप मोबाइल में एक्सटर्नल मेमोरी भी लगा सकते हैं |
इस मोबाइल फ़ोन में उर्जा देने के लिए रिचार्जेबल बैटरी का प्रयोग किया जाता हैं , इसमें रिचार्जेबल बैटरी का प्रयोग करने का मकसद हैं की उसे बार बार रिचार्ज किया जा सके |
मोबाइल में एक सिम कार्ड का प्रयोग किया जाता हैं ताकि वह दुसरे नेटवर्क जुड़कर रहे |
मोबाइल में इंटरनेट से जुड़ने के लिए मोडम का प्रयोग किया जाता हैं |
आज हम मोबाइल से होने वाली फायेदा और उससे होने वाली नुक्सान पर नजर डालते है |

Uses of mobile phone 
मोबाइल से हमसभी अपने परिवार , दोस्त और किसी भी व्यक्ति से बात कर सकते और किसी से पहचान बनाकर दोस्त बना सकते हैं चाहे वह धरती के किसी भी कोने में क्यों न हो |
मोबाइल से हम किसी को भी कुछ भी लिख कर भेज सकते है |
मोबाइल हम विडियो गेम खेल सकते है |
Uses of mobile when mobile is connected to internet 
जब हमारे मोबाइल को इन्टरनेट से कनेक्ट किया जाता है तब उस मोबाइल की उपयोगिता काफी बड़ जाती है |
हम इन्टरनेट के मदद से किसी से भी विडियो कॉल कर सकते है |
सबसे बड़ी चीज की हम इन्टरनेट के मदद से google search इंजन का लाभ उठा सकते हैं और google search इंजन के मदद से किसी भी चीज के बारे में जान सकते है और उसके चित्र को देख भी सकते हैं |
आज कल बच्चे बुक के जगह पर इन्टरनेट का प्रयोग करते है , पर ये कहा तक सही है इसका पता मुझे नहीं चला अगर आपको कोई सुझाव देना हैं इस टॉपिक का तो आप कमेंट सेक्शन से भेज सकते हैं |
हम अपने मोबाइल से इन्टरनेट और कुछ एप्लीकेशन के मदद से विडियो , फोटो और ऑडियो को दुनिया के हर कोने कोने तक पंहुचा सकते हैं |
इन्टरनेट के मदद से हम अपने दोस्तों के साथ गेम खेल सकते है इसमें फील्ड का तो जरुरत ही नहीं हैं |

Demerit of mobile phone
मोबाइल फ़ोन से जो तरंगो निकलती हैं उससे पक्चियो को बहुत ज्यादा ही नुकसान होता हैं और इससे पक्चियो के मरने का शिकायत आ रही हैं |
हमारे देश के वैगानिक को इस पर परिक्छ्न करना चाहिए नहीं तो सारी चिड़ियो कि पारिजाती लुप्त हो जाएगी |
इससे निकलने वाले तरंगो से व्यक्ति को भी हानी होता पर बहुत धीरे धीरे |
छोटे बच्चो को खेलने के लिए मोबाइल दिया जाता हैं पर ये बिलकुल ही गलत है इससे बच्चो के आखो में डायरेक्ट असर करता हैं और बहुत ही कम उम्र में चश्मा का प्रयोग करना पड़ता हैं |

Unwanted use of mobile phone
जब किसी भी चीज का अति होता हैं तब वह हमारे लिए हानिकारक होने लगता हैं |
जब से हमारे देश में jio का लौंच हुआ हैं हम सभी अपने बगल के रूम के व्येक्ति से भी कुछ काम होता हैं तो हम phone करते हैं ,

Mobile phone is useful for us or not?

इससे हम बहुत ज्यादा आलसी बन रहे हैं इससे हमारे सेहत पर बहुत बुरा अशर होने वाला हैं |
ये नहीं होना चाहिए !

In office why telephone better then mobile
ऑफिसों में टेलीफोन ही होना चाहिए मोबाइल क्योकि मोबाइल को कनेक्ट होने में टेलीफोन से ज्यादा समय लगता हैं साथ ही कोई नेटवर्क प्रॉब्लम का भी परेशानी नहीं होती हैं और इसका कोई साइड इफ़ेक्ट भी नहीं हैं , इस लिए लगभग सभी ऑफिस में टेलीफोन लगा होता हैं |

mobile से हमारे शरीर के किसी भाग को बहुत ज्यादा अशर करता हैं
जो लोग रात को बहुत ज्यादा देर तक मोबाइल का प्रयोग करते हैं उनके आखों में बहुत ज्यादा असर होता हैं अगर आप अति कर देंगे तो आपको अपनी आखें खोनी भी पड़ सकती हैं , ऐसा बहुत सा केस आ चूका हैं |
ईरफ़ोन phone का ज्यादा प्रयोग से कम सुनने की बिमारी होती हैं |

mobile से बचने का तारिका
रात को सोने से पहले अपने phone को थोड़े धुर में रखे |
हमेशा इन्टरनेट कनेक्ट न रखे , आप अपने जरुरत के टाइम ही ऑन करे इससे कई फायेदे हैं |




Mobile phone is useful for us or not? Mobile phone is useful for us or not? Reviewed by Triveni Prasad on जून 09, 2019 Rating: 5

2 टिप्‍पणियां:

Comments System

Blogger द्वारा संचालित.