Air Conditione cool air or not
हमें जानना चाहिए कि जो Air Conditione हम अपने घरो में प्रयोग करते है
वह हवा को ठंडा करता हैं या नहीं , अगर नहीं करता हैं तो हमारा रूक कैसे ठंडा होता
हैं | Air Conditioner का प्रयोग करने से हमें क्या
नुकसान होता हैं और इससे हमारे धरती माँ
को क्या परेशानी होती हैं |
आपको ये जानकर हैरानी होगी कि जो Air Conditione को हम अपने घरो में रूम
को ठंडा करने के लिए लगाते हैं वह असल में हवा को ठंडा ही नहीं करती हैं , Air Conditione गर्म
हवा को रूम से बाहर निकाल देता हैं |
The process of cooling your home with Air Conditione
Air Conditione एक केमिकल की तरह काम करता हैं
वह हवा को तरल में बदलता हैं और तुरंत ही फिर उसको हवा में तब्दील करता हैं इस
क्रम में Air Conditione हवा में मौजूद गर्मी को बाहर निकाल देता हैं , ये प्रक्रिया क्रमशः
चलता ही रहता हैं |
Air Conditione के तीन भाग होता हैं
- “compressor“ ये Air Conditione के बाहरी भाग में लगे रहती हैं और इसका काम हैं कि हवा को अपने तरफ खीचना और उसको प्रेस्सर के साथ condenser के पास भेजना | इसमें compressor दब को बहुत ही कम कर देता हैं |
- “condenser” ये Air Conditioneके बाहरी भाग में लगे रहती हैं और इसका काम हैं हवा को जल्दी से तरल में बदलना और फिर से उसे हवा में तब्दील कर देना
- “evaporator” ये घर के अन्दर लगी Air Conditione में पाया जाता हैं
ठंडा तरल evaporator में आता हैं
और रूम में वही evaporat होता हैं |
How your Air Conditioner Removes
Hot Air & Blows Cold Air
Compressor से तरल से रूप में गर्म हवा
अत्यधिक दाब के साथ condenser में जाता हैं |
condenser के बाहरी भाग में घातु
के पंखा लगा रहता हैं जो एक रेदिअटर की तरह काम करता हैं और इस पंखा के मदत से हवा
में दाब डालने में काफी सहायता मिलता हैं |
जब तरल condenser में रहता हैं ,
तब वह बहुत ही ठंडा रहता हैं | उसमे हवा को तरल में बदल जाता हैं क्योकि उसमे बहुत
ही ज्यादा दाब रहता हैं | उही तरल evaporator से एक पतला होल से होकर बाहर निकलता
हैं |
इस प्रक्रिया में हमारे वातावरण में
सारी गर्मी चली जाती हैं और ग्लोबल वार्मिंग पैदा करती हैं |
How Bad Is Your Air Conditioner For The Planet
ये बात सच हैं हम Air Conditioner को ठंडा करने के लिए प्रयोग करते हैं पर ये होता बहुत ही गर्म और बहुत सारे
लोग इसका प्रयोग कर रहे हैं |
अब आने वाले कुछ साल में Air Conditioner के जगह पर दूसरा कुछ प्रयोग में लाया जायेगा क्योकि लगबग 200 देश ने
अग्रीमेंट किया हैं वे HFCs को कम करेंगे | ये केमिकल पधार्थ हमारे वातावरण को
बहुत ही गर्म कर रही हैं , इसके कारन ग्लोबल वार्मिंग हो रहा हैं |
हमें कम के कम Air Conditioner का प्रयोग करना चाहिए |
How Global Warming Is Harmful
आज जो आप देख रहे हैं की बरसात के मौसम के पानी बरसती ही
नहीं हैं इसका कारन क्या हैं , Global Warming ही हैं |
गर्मी के मौसम में अत्यधिक गर्मी का होना Global Warming के ही कारन होता हैं |
पेड़ का अत्यधिक काटना और पेड़ न लगाने से भी Global Warming बडती हैं |
आज जिस तरह से हर साल हमारी धरती की तापमान बड़ती जा रही हैं
और 100 वर्ष बाद हमारी इस धरती में जीवन का होना संभव ही नहीं होगा | इसलिए आप सभी
से सदर अनुरोध हैं कि साल में कम से कम एक पेड़ तो जरुर लगाये |
Do Air Conditioner Help End The Global Warming
Reviewed by Triveni Prasad
on
जून 11, 2019
Rating:
कोई टिप्पणी नहीं: